केरल में महिला सहकर्मी को परेशान करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

कोच्चि, 17 जून : केरल के कोच्चि में एक पत्रकार को एक महिला सहकर्मी की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पत्रकार ने राज्य की एक महिला मंत्री से संबद्ध एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाने के लिए उस पर दबाव डाला था. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | रजनीकांत की अगली फिल्म का नाम होगा ‘जेलर’

पुलिस ने बताया कि महिला ने 27 मई को कोच्चि शहर पुलिस आयुक्त के पास दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 'क्राइम नंदकुमार' के नाम से भी जाने जाने वाले पत्रकार टी.पी नंदकुमार ने बात मानने से इनकार करने पर अभद्र का इस्तेमाल करते हुए उसे (महिला सहकर्मी को) धमकी दी और परेशान किया.