Jharkhand: छापेमारी के दौरान नवजात की मौत के मामले में छह पुलिसकर्मी निलंबित, प्राथमिकी दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रांची, 24 मार्च : झारखंड के गिरिडीह जिले में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पुलिस के पैरों से कुचलकर एक नवजात की मौत के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और नवजात के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

देवरी थाना क्षेत्र के कोशोडिंघी गांव में बुधवार तड़के यह घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस की एक टीम एक घर पर दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. यह भी पढ़ें : Delhi Acid Attack: दिल्ली में बेटे के साथ खड़ी महिला पर अज्ञात बदमाशों ने एसिड फेंका, दोनों जख्मी

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणु ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘हमने पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.’’