बोकारो (झारखंड), 17 अगस्त : सुरक्षा बलों ने बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ के तलहठी खरना और करमो जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गये 20 किलोग्राम का केन बम बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है. बेरमो के पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र झा ने आज बताया कि भाकपा माओवादियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने की योजना को सीआरपीएफ 26 बटालियन की कंपनी व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने विफ कर दिया है.
उन्होंने बताया कि नक्सली मिहलेश महतो के दस्ते के जंगल में होने और चरमपंथियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश करने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बोकारो सीआरपीफ़ 26 बटालियन के जवानों एवं बोकारो पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और अभियान के दूसरे दिन 15 अगस्त को केन बम बरामद किया. यह भी पढ़ें : Telangana: तेलंगाना में दो बहनों से बलात्कार के मामले में पांच लोगों को उम्रकैद की सजा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल के रास्ते में केन बम लगाया गया था. बम निरोधक दस्ते ने उसे मौके पर निष्क्रिय कर दिया.