Jharkhand: सड़क दुर्घटना में कार के पलटने से चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सरायकेला (झारखंड), 12 मई : झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरसावां जिले में बृहस्पतिवार को एक कार सड़क के विभाजक (डिवाइडर) से टकराकर पलट गई. इस दौरान विवाह समारोह से लौट रहे चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव के पास उस समय हुई जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के विभाजक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त पीड़ित जिले के रामगढ़ इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद उर्मल गांव जा रहे थे. यह भी पढ़ें: UP: नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.