मेदिनीनगर, 24 जुलाई, झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने पर 10 लोग घायल हो गए पुलिस ने यह जानकारी दी पुलिस ने बताया कि हादसा हरिहरगंज पुलिस थाना क्षेत्र के अरुआ गांव में उस समय हुआ, जब अजम रिजवी नामक व्यक्ति ने घर में गैस-चूल्हे का उपयोग किया. यह भी पढ़े: LPG Cylinder Blast: नोएडा के सेक्टर 8 की झुग्गी में फटा गैस सिलेंडर, नवजात समेत 2 बच्चों की मौत
गैस-चूल्हे से आग सिलेंडर तक फैल गई इसके बाद, उनके परिवार ने मदद की गुहार लगाई
हरिहरगंज थाना के प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा, ‘‘घटना के दौरान एकत्र हुए आस-पड़ोस के लोग पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया
उन्होंने बताया कि घायलों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि इन सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इनमें से पांच घायलों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)