Kotputli Borewell Update: जिंदगी की जंग हार ही गई चेतना, 10 दिन बाद बोरवेल से निकाला गया बाहर; परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप (Watch Video)
Photo- X/@dineshbohrabmr

Kotputli Borewell Update: राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 6 साल की मासूम चेतना की जिंदगी बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं. करीब 160 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. गौरतलब है कि चेतना 23 दिसंबर को अपने घर के पास खेलते वक्त 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गई थी. हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया था.

समानांतर सुरंग खोदने और चेतना तक पहुंचने के लिए दिन-रात काम किया गया, लेकिन हर कोशिश नाकाफी साबित हुई. राज्य में शायद सबसे लंबे बचाव अभियानों में से एक यह ऑपरेशन 160 घंटे तक चला.

ये भी पढें: Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का आज 8वां दिन, प्रयास जारी; VIDEO

जिंदगी की जंग हार ही गई चेतना

परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

वहीं, चेतना के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर समय रहते बचाव कार्य पूरा किया जाता तो शायद उनकी बेटी को बचाया जा सकता था. हालांकि, प्रशासन ने इसे सबसे कठिन अभियानों में से एक बताया. कोटपुतली हादसे ने खुले बोरवेल के खतरे को फिर उजागर कर दिया है. यह हादसा सरकार और आम लोगों, दोनों के लिए सबक है. खुले बोरवेल बंद करना और ऐसे हादसों से बचने के लिए सख्त कदम उठाना अब समय की मांग है.

चेतना की मौत ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. यह हादसा याद दिलाता है कि तकनीकी प्रगति के बावजूद, हम बुनियादी सुरक्षा के मोर्चे पर कितने पीछे हैं.