Sanjay Dutt Shares Picture with Dhirendra Shastri: संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ साझा की तस्वीर, कहा- परिवार जैसे हैं गुरुजी, आशीर्वाद के लिए जताया आभार (View Pic)
Sanjay Dutt (Photo Credits: Instagram)

Sanjay Dutt Shares Picture with Dhirendra Shastri: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागेश्वर धाम के प्रमुख श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ संजय दत्त ने भावुक कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, "गुरुजी और मैं परिवार जैसे हैं. भाई जैसे हैं. जय भोलेनाथ. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक सम्मान और आशीर्वाद था कि श्री धीरेंद्र शास्त्री जी हमारे घर पधारे और हमें आशीर्वाद दिया."

संजय दत्त और धीरेंद्र शास्त्री की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. जहां एक तरफ फैंस संजय दत्त की आध्यात्मिक सोच की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस मुलाकात को खास मान रहे हैं. संजय दत्त ने गुरुजी के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का जिक्र करते हुए उन्हें परिवार और भाई जैसा बताया. उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने "जय भोलेनाथ" और "हर हर महादेव" जैसे कमेंट्स करते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

संजय दत्त के घर पहुंचे बागेश्वर धाम:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है, आध्यात्मिक ज्ञान और अपने प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध हैं. संजय दत्त के इस पोस्ट ने उनकी आध्यात्मिक झुकाव और गुरु-शिष्य परंपरा में विश्वास को उजागर किया है.