दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे खिलाड़ियों को छह दिन तक अपने कमरों तक सीमित रहना होगा और पहले दिन उन्होंने बालकनी से एक दूसरे से बातचीत करने के अलावा टीम के ट्रेनरों द्वारा दिये गये फिटनेस कार्यक्रम का पालन किया. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी गुरूवार शाम को दुबई जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रात में अबुधाबी पहुंच गयी थी.
रॉयल्स की टीम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार पहले दिन कोविड-19 की जांच एयरपोर्ट पर ही पूरी की और किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को दोबारा परीक्षण कराया. बीसीसीआई एसओपी के अनुसार जांच पहले, तीसरे और छठे दिन करायी जायेगी जिसके बाद टीमें 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग के लिये ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं.
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए रवाना हुए दिल्ली, देखें तस्वीर.
छह दिन के पृथकवास में किसी को भी अपने कमरे से निकलने की अनुमति नहीं है, खिलाड़ियों ने सभी सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी बालकनी से एक दूसरे से बात की.
रॉयल्स ने आउटडोर क्षेत्र इस्तेमाल करने पर रोक लगायी है जिसे खिलाड़ी तब इस्तेमाल नहीं कर सकता, अगर अगले कमरे का साथी भी बाहर है.
टीम के एक सूत्र ने पीटीआई- से कहा, ‘‘खिलाड़ी आउटडोर क्षेत्र को बारी बारी इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिये मैं बालकनी में नहीं हो सकता, अगर अगले कमरे का खिलाड़ी भी बाहर है लेकिन मैं उसके अगले कमरे के खिलाड़ी के साथ बाहर हो सकता हूं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)