कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत अप्रैल महीने की बजाय अब इसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर महीने में किया जाएगा. इस बार के आईपीएल का आयोजन यूएई (UAE) में होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने यूएई के लिए 20 अगस्त तक सभी फ्रेंचाइजियों को रवाना होने की मंजूरी दी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के ट्वीट के मुताबिक यूएई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चिंतित है. क्योंकि खिलाड़ियों के यूएई के लिए रवानगी शुरू हो गई है. ऐसे में कोरोना का खतरा उन्हें न प्रभावित करे इसे लेकर बीसीसीआई में मंथन शुरू है.
बता दें कि 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाली आईपीएल लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी हैं. बाकी अन्य टीमें आगामी दिनों में यूएई पहुंच जाएगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा है कि सभी खिलाड़ियों और आईपीएल टीम मालिकों से कह दिया गया कि, वे खुद की देखभाल करें. अधिकारी ने कहा, खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, मालिकों और अन्य सदस्यों को सख्त निर्देश दिया गया है। हम नहीं चाहते हैं कि किसी की गलती के कारण कोई दूसरा प्रभावित हो.
IANS का ट्वीट:-
The #coronavirus cases in the United Arab Emirates (#UAE) are increasing rapidly -- according to the latest report -- making the Board of Control for Cricket in India (#BCCI) a little worried about the cricketers, who are reaching the gulf nation for this year's #IPL.@IPL @BCCI pic.twitter.com/aA9EdNqoly
— IANS Tweets (@ians_india) August 20, 2020
इसके साथ ही टीमों के मालिकों को यहां और वहां स्वतंत्र रूप से घूमने के लिए भी मना किया गया है क्योंकि कोरोनावायरस के मामले उस देश में भी कम नहीं हैं. इतने समय के बाद आईपीएल होने जा रहा है और हर किसी को इसका सम्मान करना होगा और अधिक जिम्मेदार होना होगा. ( आईएएनएस इनपुट)