लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने सोमवार को लोगों से अपील की कि अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में कम से कम लोग या आमंत्रित लोग ही शामिल हों. शर्मा ने कहा, ''पूरे देश का वातावरण आज राममय बना हुआ है और पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के जन्मस्थल पर मंदिर की आधारशिला रखने का कार्यक्रम तय हुआ है.'' Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को साढ़े 12 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, इकबाल अंसारी और नेपाल के संत भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा, ''जैसे प्रभु श्रीराम जीवन में मर्यादाओं का पालन कर हमेशा संयम की सीख दिया करते थे. हम सबको संयमित रहते हुए कोविड—19 के नियमों का पालन करते हुए, इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना है.''
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का इस आयोजन में पालन होगा। इस बात के लिए हमारी कोशिश है कि कोविड—19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में सभी जन सहभागी बन सकें और बार-बार हम इस बात की अपील करते हैं कि इस भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या धाम में केवल आमंत्रित श्रद्धालु ही पधारेंगे।
उन्होंने कहा, ''बाकी लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे. साधु-संत, पुजारीगण मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ करेंगे. हर व्यक्ति अपने घर में दिया जलाकर अपनी खुशी प्रकट कर सकता है. इस ऐतिहासिक घटना का साक्षी बनने के लिए हमारा साधन सीधा प्रसारण है.''
उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल से जिसकी प्रतीक्षा थी, वह क्षण आज आया है. उन्होंने कहा कि हम सबने अयोध्या की दीपावली देखी है, पांच अगस्त के कार्यक्रम को पूरे विश्व में भारतीय सीधे प्रसारण के जरिये देखेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)