नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व के तहत भारत की सीमाएं अखंड और सुरक्षित रहेंगी. नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘केरल जन संवाद’ रैली (Kerala Jan Samvad rally) को संबोधित करते हुए गलवान घाटी में भारत-चीन टकराव का हवाला दिया और कहा कि सीमा पर तनाव को कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई.
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने अपने तीन जवानों को खो दिया। मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं। मैं आपको यह विश्वास दिला सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. यह भी पढ़े भारतीय-चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प पर कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- हमारी कमजोरी का हर संकेत चीन की प्रतिक्रिया को और अधिक आक्रामक बनाता है
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान:
#WATCH Borders of India will remain intact&are intact under leadership of PM. During de-escalation process underway in Galwan Valley, Ladakh, violent face-off took place with Chinese Army. Indian Army gave befitting reply. Unfortunately, we lost our 3 army men: BJP Pres JP Nadda pic.twitter.com/kpUiAnONcF
— ANI (@ANI) June 16, 2020
नड्डा ने कहा, ‘‘अब हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है और हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है. गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक झड़प'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी.