Asian Games 2023: भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में सेपकटकरॉ महिला रेगु में जीती ब्रोंज मेडल
Asian Games 2023 Logo (Photo Credits: @AsianGame/Twitter)

Asian Games 2023: जिंहुआ (चीन), छह अक्टूबर भारत की सेपकटकरॉ महिला रेगु टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता। इन खेलों में महिला सेपकटकरॉ टीम का यह पहला पदक है. भारतीय महिला टीम को रेगु स्पर्धा के सेमीफाइनल में थाईलैंड ने 21-10, 21-13 से हराया. अयेकपम माईपाक देवी, ओइनम चाओबा देवी, खुशबू, एलांगबम प्रिया देवी और एलंगबम लीरेंटोम्बी देवी की भारतीय टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन थाईलैंड को कड़ी टक्कर नहीं दे सकी. यह भी पढ़ें: भारत के रिकर्व तीरंदाजों के टीम स्पर्धओं में जीता सिल्वर और ब्रोंज मेडल, 13 साल का इंतजार हुआ खत्म

सेपकटकरॉ में सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है.

एशियाई खेलों में महिलाओं के सेपकटकरॉ में यह पहला जबकि देश के लिए केवल दूसरा पदक है.

भारतीय पुरुष रेगु टीम ने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)