Indian Women's Hockey Team Germany Tour: चीन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-2 से हराया
Indian Women's Hockey Team Germany Tour (Photo Credit: Twitter/ANI)

लिम्बर्ग (जर्मनी), 17 जुलाई: भारतीय महिला हॉकी टीम के जर्मनी दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही जब टीम को चीन के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. रविवार रात हुए मुकाबले में भारत के लिए नवनीत कौर ने 24वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि चीन के लिए चेन जियाली (नौवें मिनट), झोंग जियाकी (45वें मिनट) और शू येनान (51वें मिनट) ने गोल किए. यह भी पढ़ें: IND A vs Nepal A Live Telecast & Streaming: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप में आज नेपाल ए से भिड़ेगी भारत ए की युवा टीम, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

दोनों टीम ने पहले क्वार्टर में सतर्क शुरुआत की. भारत को तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन चीन की रक्षा पंक्ति ने इसे नाकाम कर दिया. इसके कुछ मिनट बाद भारत ने फाउल करके विरोधी टीम को पेनल्टी स्ट्रोक का मौका दिया. चीन ने इसका फायदा उठाकर जियाली के गोल की बदौलत नौवें मिनट में बढ़त हासिल कर ली. अगले कुछ मिनट में दोनों टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इनका फायदा नहीं उठा सकी.

भारत ने दूसरे क्वार्टर में सकारात्मक शुरुआत की. टीम को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इनको भुनाने में विफल रही. नवनीत ने 24वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को बराबरी दिलाई. नवनीत ने 45वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.

चीन ने हालांकि तुरंत बाद झोंग के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से बराबरी हासिल कर ली. येनान ने 51वें मिनट में एक और गोल दागकर चीन को 3-2 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

भारत मंगलवार और गुरुवार को अब जर्मनी से दो मैच खेलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)