काठमांडो, आठ जून नेपाल में भारतीय दूतावास ने सोमवार को कहा कि वह 2015 में शक्तिशाली भूकंप में तबाह हुए 56 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का पुन:निर्माण करेगा।
दूतावास ने एक बयान में बताया कि भूकंप के बाद नेपाल में पुन:निर्माण के काम के हिस्से के तौर पर स्कूलों को दोबारा तैयार किया जाएगा। भारत सरकार ने 184 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।
गोरखा, नुवाकोट, धादिंग, दोलखा, काभ्रेपलांचोक, रामेछाप, सिंधुपालचोक जिलों में 56 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को बनाने के लिए भारतीय दूतावास और नेपाल के शिक्षा मंत्रालय के केंद्रीय स्तर परियोजना क्रियान्वयन इकाई (सीएलपीआईयू) के बीच सात सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
भारत का, रुड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान पुनर्निर्माण कार्य में तकनीकी विशेषज्ञता देगा।
यह भी पढ़े | न्यूजीलैंड में COVD-19 का अंतिम मरीज भी स्वस्थ, देश में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं.
स्कूलों का निर्माण नेपाल के भूकंप-प्रतिरोधक पुनर्निर्माण मानदंडों के तहत किया जाएगा। स्कूलों में शैक्षणिक खंड, कक्षाएं, फर्नीचर और स्वच्छता सुविधाएं होगी।
नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें करीब नौ हजार लोगों की मौत हुई थी और तकरीबन 22 हजार लोग जख्मी हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)