मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार, 20 नवंबर, को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इसका उद्देश्य अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करना है. इस दिन राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (BJP, शिवसेना और NCP) और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना UBT और NCP SP) के बीच है. ऐसे में वोटिंग के दिन क्या बंद रहेगा और क्या चालू रहेगा, इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है.
क्या खुला रहेगा?
सार्वजनिक परिवहन: मेट्रो और BEST बसें पूरे दिन सामान्य रूप से चलेंगी और आधी रात तक उपलब्ध रहेंगी. यह सुनिश्चित किया गया है कि मतदाता आसानी से मतदान केंद्रों तक पहुंच सकें.
आपातकालीन सेवाएं:
अस्पताल, दवाइयों की दुकानें और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं पूरे दिन चालू रहेंगी.
जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सेवाओं में कोई रुकावट नहीं होगी.
ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम: भले ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पूरे दिन चालू रहेंगी.
क्या बंद रहेगा?
शिक्षण संस्थान:
- राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
- इसका उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को मतदान में भाग लेने का मौका देना है.
सरकारी और निजी कार्यालय:
- सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
- मुंबई में निजी कंपनियों को भी अपने कर्मचारियों को पेड हॉलिडे देने का निर्देश दिया गया है ताकि वे मतदान कर सकें.
बैंक:
सभी सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे.
वित्तीय लेन-देन अगले कार्य दिवस यानी गुरुवार को फिर से शुरू होंगे.
शेयर बाजार:
मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे.
ट्रेडिंग गतिविधियां गुरुवार से फिर से शुरू होंगी.
शराब की दुकानें:
चुनाव के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा.
जरूर करें वोट
चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश और सुविधाएं इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि हर नागरिक को मतदान में भाग लेने का पूरा अवसर मिले. लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट कीमती है. तो, अपना वोट देना न भूलें. आपके एक वोट से महाराष्ट्र की राजनीति का भविष्य तय हो सकता है.