Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. Rohit Sharma Vs Australian Bowlers In Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के हैरान करने वाले आंकड़े
इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा.
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना बेहद मुश्किल चुनौती माना जाता रहा है और इस बार भी टीम इंडिया के लिए यह राह आसान नहीं होगी. टीम इंडिया अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. 22 नवंबर से खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट के दौरान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 24 मैचों की 44 पारियों में 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए हैं. इस दौरान 'रन मशीन' के बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान अगर विराट कोहली दोनों पारियों में कुल मिलाकर 102 रन बना लेते हैं तो वह 2 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. अगर पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली 33 रन बना लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ देंगे.
चेतेश्वर पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2074 रन दर्ज हैं. इसके अलावा विराट कोहली के पास चेतेश्वर पुजारा के बाद पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा. राहुल द्रविड़ के रनों के आंकड़े से विराट कोहली सिर्फ 101 रन दूर हैं. राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 टेस्ट पारियों में 2143 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 74 टेस्ट पारियों में 3630 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक निकल चुके हैं. हालांकि विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 3630 रन (74 पारी)
वीवीएस लक्ष्मण- 2434 रन (54 पारी)
राहुल द्रविड़- 2143 रन (54 पारी)
चेतेश्वर पुजारा- 2074 रन (45 पारी)
विराट कोहली- 2042 रन (44 पारी).