मुंबई, 10 जनवरी : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत अमृतकाल से स्वर्णकाल में प्रवेश कर रहा है और यह एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर भी अग्रसर है. सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री ठाकुर ने महाराष्ट्र के ठाणे में ‘38वें रामभाऊ म्हालगी स्मृति व्याख्यानमाला’ को संबोधित किया. बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ठाकुर के हवाले से कहा गया, ‘‘हम सभी धर्मों, जातियों और संप्रदायों को एक साथ लाकर ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ की अवधारणा पर आधारित राम राज्य की स्थापना करना चाहते हैं.
ठाकुर ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया’ के जरिये भारत का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.’’ उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्ष में गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए बहुत सारे काम किये गये हैं.
ठाकुर ने कहा कि भारत कई क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कम अवधि में कई क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में प्रगति हो रही है और एक विकसित नया भारत बनाने के प्रयास जारी हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)