एस. जयशंकर ने कहा, भारत अब वैश्विक विमर्श के केंद्र हो गया है
(Photo : X)

तिरुवनंतपुरम, 6 जनवरी: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत अब वैश्विक विमर्श का केंद्र हो गया है और तमाम लोग पिछले दशक के दौरान देश में हुए बदलावों के बारे में बात कर रहे हैं. जयशंकर ने यहां ‘विकसित संकल्प भारत यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने विदेशियों से कहा कि इस अवधि के दौरान देश में जो बदलाव आया है, उसके पीछे की वजह ‘‘विजन’’ है.

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री के रूप में, मैं दुनिया भर में भ्रमण करता हूं. दुनिया वास्तव में आज हमारे बारे में बात कर रही है. वे आज पूछते हैं कि आप यह कैसे कर पाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ''क्योंकि यह वही भारत है जो 10,20,30 वर्ष पहले था। भारत में क्या बदला है? और मैं उन्हें बताता हूं कि भारत में जो बदला है वह है विजन.''

देश के लोगों के पास अब आधार कार्ड और बैंक खाते होने का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि प्रौद्योगिकी के सही उपयोग से देश को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने में मदद मिली है. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास ‘आधार’ है. क्योंकि हमारे पास बैंक खाते हैं. बैंक खाते खोलकर हम वास्तव में न सिर्फ शासन व्यवस्था, बल्कि समाज में भी बदलाव लाये हैं.

इसे फोन से जोड़कर, हमने प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित किया है. इसलिए, हमने वास्तव में प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है.’’जयशंकर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत और लोगों के जीवन को बदलने के लिए ‘‘शानदार काम’’ किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये प्रगति जारी रखनी है तो हमें ‘विकसित भारत’ बनाना होगा.’’कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन भी उपस्थित थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)