FIH Hockey 5 Men's World Cup: जमैका को 13 . 0 से हराकर भारत हॉकी5 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13 . 0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
FIH Hockey 5 Men's World Cup: जमैका को 13 . 0 से हराकर भारत हॉकी5 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
India men's hockey team (Photo Credit: X)

मस्कट, 29 जनवरी: मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13 . 0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मनिंदर ने दूसरे मिनट में दो गोल करने के बाद 28वें और 29वें मिनट में गोल दागे. ये चारों फील्ड गोल थे. यह भी पढ़ें: East Bengal Win Kalinga Super Cup 2024: कलिंगा सुपर कप का नया चैंपियन बना ईस्ट बंगाल, फाइनल में ओडिशा एफसी को दी मात

इसके अलावा मनजीत (पांचवां और 24वां), राहील मोहम्मद (16वां और 27वां) और मनदीप मोर (23वां और 27वां) ने दो दो गोल किये जबकि उत्तम सिंह (पांचवां), पवन राजभर (नौवां) और गुरजोत सिंह (14वां) ने एक एक गोल किया.

भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक हॉकी दिखाई और मनिंदर सिंह ने लगातार दो गोल दाग दिये. इसके बाद उत्�

Close
Search

FIH Hockey 5 Men's World Cup: जमैका को 13 . 0 से हराकर भारत हॉकी5 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13 . 0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
FIH Hockey 5 Men's World Cup: जमैका को 13 . 0 से हराकर भारत हॉकी5 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
India men's hockey team (Photo Credit: X)

मस्कट, 29 जनवरी: मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13 . 0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मनिंदर ने दूसरे मिनट में दो गोल करने के बाद 28वें और 29वें मिनट में गोल दागे. ये चारों फील्ड गोल थे. यह भी पढ़ें: East Bengal Win Kalinga Super Cup 2024: कलिंगा सुपर कप का नया चैंपियन बना ईस्ट बंगाल, फाइनल में ओडिशा एफसी को दी मात

इसके अलावा मनजीत (पांचवां और 24वां), राहील मोहम्मद (16वां और 27वां) और मनदीप मोर (23वां और 27वां) ने दो दो गोल किये जबकि उत्तम सिंह (पांचवां), पवन राजभर (नौवां) और गुरजोत सिंह (14वां) ने एक एक गोल किया.

भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक हॉकी दिखाई और मनिंदर सिंह ने लगातार दो गोल दाग दिये. इसके बाद उत्तम और मनजीत के एक एक गोल से पहले छह मिनट में स्कोर 4 . 0 हो गया.

अच्छी बढत बनाने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने हमले बोलना बंद नहीं किया.

पवन ओर गुरजोत ने गोल करके हाफटाइम तक स्कोर 6 . 0 कर दिया. दूसरे हाफ में भी यही कहानी रही और गेंद पर नियंत्रण के मामले में भारत काफी आगे रहा. राहील, मनदीप , मनजीत और मनिंदर ने गोल करके भारत को बड़ी जीत दिलाई. भारत ने पूल बी में स्विटजरलैंड केा हराया था लेकिन मिस्र से हार गया था. इस जीत के साथ भारत ने अंतिम आठ में जगह बना ली.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

HIL 2024-25: सारा अली खान, किंग सितारों से सजी ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य आकर्षण होंगे
�म और मनजीत के एक एक गोल से पहले छह मिनट में स्कोर 4 . 0 हो गया.

अच्छी बढत बनाने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने हमले बोलना बंद नहीं किया.

पवन ओर गुरजोत ने गोल करके हाफटाइम तक स्कोर 6 . 0 कर दिया. दूसरे हाफ में भी यही कहानी रही और गेंद पर नियंत्रण के मामले में भारत काफी आगे रहा. राहील, मनदीप , मनजीत और मनिंदर ने गोल करके भारत को बड़ी जीत दिलाई. भारत ने पूल बी में स्विटजरलैंड केा हराया था लेकिन मिस्र से हार गया था. इस जीत के साथ भारत ने अंतिम आठ में जगह बना ली.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel