जरुरी जानकारी | इंडकल टेक्नोलॉजीज भारत में एसर ब्रांड के तहत पेश करेगी स्मार्टफोन

नयी दिल्ली, 11 जुलाई घरेलू प्रौद्योगिकी कंपनी इंडकल टेक्नोलॉजीज ने ताइवान की कंपनी एसर इंक के साथ ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग समझौते के तहत स्मार्टफोन बाजार में उतरने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी के बयान के अनुसार, इस समझौते के तहत इंडकल भारत में एसर ब्रांड के तहत स्मार्टफोन डिजाइन, विनिर्माण और वितरण करेगी। ये फोन इस साल पेश किये जाएंगे।

इन स्मार्टफोन की कीमत 15 से 50 हजार रुपये के बीच होगी।

इंडकल टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद दुबे ने कहा, ‘‘एसर स्मार्टफोन के साथ हमें भरोसा है कि भारतीय उपभोक्ताओं को एक अच्छा अनुभव मिलेगा... एसर ब्रांड के सभी स्मार्टफोन भारत में डिजाइन और विनिर्मित किए जाएंगे जो इंडकल के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी है।’’

एसर इंक में उपाध्यक्ष (ग्लोबल स्ट्रैटेजिक अलायंस) जेड झोउ ने कहा, ‘‘ एसर ब्रांड का लक्ष्य लोगों और प्रौद्योगिकी के बीच आने वाली बाधाओं को समाप्त करना रहा है। इंडकल टेक्नोलॉजीज भारत में इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए एसर ब्रांड के तहत स्मार्टफोन की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेगी। इससे उपभोक्ताओं को नए विकल्प मिलेंगे और भारत के बाजार में उनके अनुभव और बेहतर होंगे।’’

एसर ब्रांड के स्मार्टफोन सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में ही बनाए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)