COVID-19: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में एक दिन में 30 प्रतिशत की वृद्धि
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता, 12 जून : पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए, यानी पिछले 24 घंटों में दैनिक मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 107 मामले सामने आए थे. राज्य में अभी तक संक्रमण के कुल 20,20,173 मामले आए हैं. यह भी पढ़ें : J&K: पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को किया ढेर

पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 21,205 पर बरकरार है.