Income Tax Raid: इनकम टैक्स विभाग ने कश्मीर में कारोबारी समूह पर मारा छापा, 1.82 करोड़ रुपये नकद बरामद
आयकर विभाग (Photo Credit- Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर: आयकर विभाग (Income tax department) ने बृहस्पतिवार को कश्मीर स्थित एक कारोबारी समूह के परिसरों पर छापेमारी कर 1.82 लाख रुपये नकद और 74 लाख रुपये के गहने जब्त किये. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह जानकारी दी. बोर्ड ने कहा कि समूह रियल एस्टेट, निर्माण, होटल उद्योग, श्रीनगर में आवासीय और व्यावसायिक परिसरों को किराए पर देने इत्यादि का काम करता है.

बोर्ड ने कहा कि समूह के कुल 15 परिसरों की तलाशी ली गई. समूह के श्रीनगर स्थित 14 और दिल्ली स्थित एक परिसर की तलाशी ली गई तथा 1.82 करोड़ रुपये नकद और 74 लाख रुपये के गहने बरामद किये गए.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आयकर विभाग ने श्रीनगर के 2 प्रमुख शॉपिंग मॉल में की छापेमारी, दस्तावेज और रिकॉर्ड किए गए जब्त

सीबीडीटी (C.B.D.T.) की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि तलाशी के दौरान समूह द्वारा किये गए निवेश और नकद हस्तांतरण में 105 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)