देश की खबरें | भाजपा विधायक से जुड़े मामले में आरोपी महिला का पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

अमरेली (गुजरात), 13 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को कथित रूप से बदनाम करने की कोशिश को लेकर गिरफ्तार एक महिला ने हिरासत में उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके बाद अमरेली में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने सोमवार को बताया कि पायल गोटी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद स्थानीय अपराध शाखा के तीन कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।

हेड कांस्टेबल किशन अंसोदरिया, कांस्टेबल बजरंग मुल्यासिया और हिना मेवाड़ा को निलंबित कर दिया गया है।

गोटी उन चार लोगों में से एक हैं जिन्हें अमरेली के विधायक कौशिक वेकारिया को "बदनाम" करने के इरादे से तालुका पंचायत अध्यक्ष के फर्जी लेटरहेड, हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल कर एक जाली पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जमानत मिलने के बाद गोटी ने कुछ दिन पहले एक प्रेस वार्ता की और पुलिस पर हमला करने, नियमों का उल्लंघन कर रात में गिरफ्तार करने और वारदात की कड़ियों को जोड़ने के लिए सार्वजनिक रूप से परेड कराने का आरोप लगाया।

विपक्षी कांग्रेस ने गोटी के साथ किए गए व्यवहार के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की थी और इसे "अमरेली की बेटी और पाटीदार समुदाय" का अपमान बताया था।

इस बीच, कांग्रेस नेता परेश धनानी और प्रताप दुधात को सोमवार को सूरत में गोटी के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले ही हिरासत में ले लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)