ठाणे में एक व्यक्ति ने अपने ऊपर बारिश के पानी के छींटे पड़ने को लेकर तिपहिया चालक को चाकू मारा
Credit -pixabay

ठाणे, 13 जुलाई : महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शनिवार को उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने एक ऑटोरिक्शा के पहिये से पानी के छींटे अपने ऊपर पड़ने के बाद संबंधित ऑटो चालक पर हमला कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे घोड़बंदर रोड पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त ऑटो के पहिये से पानी के छींटे पड़ने के बाद आरोपी शाहबाज उर्फ नन्नू खान की ऑटो चालक से कहासुनी हुई.

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि ऑटोरिक्शा का एक पहिया एक गड्ढे में चला गया और पानी के छींटे खान पर पड़ गईं, जिससे वह नाराज हो गया. उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद ऑटो चालक के उसी रास्ते से लौटते समय खान ने उस पर चाकू से हमला किया और जमकर पिटाई कर दी. यह भी पढ़ें : Odisha Accident: तीर्थयात्रियों से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, तीन की मौत

ऑटो चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 127(1) (गलत तरीके से रोकना), 118(1) (गंभीर चोट पहुंचाना), 115(2) (चोट पहुंचाना), 352 (जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक आतंकवाद) के तहत मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने बताया कि घायल ऑटो चालक का उपचार हो रहा है