ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी ने 2024 टी20 विश्व कप के वेस्टइंडीज के सात स्थानों का चयन किया, यहां देखें पूरी लिस्ट
T20 World Cup 2024 (Photo Credit: Twitter/@CricCrazyJohns)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल चार से 30 जून तक होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के सात स्थल करेंगे जबकि अमेरिका के तीन शहर इसके सह-मेजबान होंगे. आईसीसी ने वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो हैं.

अमेरिका का डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेंगे. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे. इस प्रतियोगिता में 20 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. ये सभी स्थल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं.’’ ICC Men's T20 World Cup 2024: आईसीसी ने टी20 कप के लिए किया बड़ा ऐलान, 4 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट; इस तारिख को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

उन्होंने कहा, ‘‘यह वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी का तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा. यह क्रिकेट प्रशंसकों को अनूठा मौका प्रदान करेगा. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’’

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘‘यह एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए स्वीकृत स्थानों की घोषणा कर रहे हैं. जिसमें अगले साल जून में 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जायेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)