मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला मोहाली (Mohali) में खेला जा रहा हैं. केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शुरुआती दो मैचों से आराम दिया गया है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहराम मचा दिया है. इस मैच में मोहम्मद शमी ने अकेले ही आधी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. Shubhman Gill Fifty: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी को संभाला
मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर के खेल के बाद सिर्फ 276 रन ही बना पाई है. ऐसे में टीम इंडिया को ये मुकाबला जीत के लिए 277 रनों की जरूरत है. मोहम्मद शमी ने इस मैच में 9.4 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद शमी ने बनाए ये रिकॉर्ड
बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाने के साथ 16 साल पहले बने रिकॉर्ड को एक बार फिर से दोहरा दिया है. 16 साल बाद वनडे में भारत में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप को लेकर अच्छा संकेत है. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 276 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई. ऑस्ट्रलिया की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने हैं.