
मुंबई, 21 अगस्त: महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को 37 वर्षीय महिला पुलिस अधिकारी और उसकी दो वर्षीय बेटी की उसके पति ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद पति ने कुएं में फांसी लगा ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दोहरी हत्या पिंपरी-चिंचवड़ तालुका के चिखली गांव में किशोर कुटे और उनकी पत्नी वर्षा दंडाडे कुटे के घर पर हुई. वर्षा, चिखली पुलिस थाने में तैनात थीं. महाराष्ट्र में लाइटर को लेकर कूरियर डिलीवरी बॉय से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार.
पुलिस अधिकारी ने कहा,'' वर्षा और उसके पति किशोर के बीच उस वक्त झगड़ा हो गया जह वह सोमवार की रात ड्यूटी करने के बाद घर लौटीं. गुस्से में आकर किशोर ने धारदार हथियार उठाया और वर्षा पर हमला कर दिया. उसने अपनी दो साल की बेटी कृष्णा पर भी चाकू से हमला किया.''
अधिकारी ने बताया कि दोनों की हत्या करने के बाद किशोर अपनी मोटरसाइकिल पर गंगलगांव नामक गांव गया जहां उसने एक कुएं में रस्सी का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली. अधिकारी ने बताया कि दंपति की एक और आठ वर्ष की बेटी है. वह इसलिए बच गई क्योंकि स्कूल गई हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)