देश की खबरें | हिप्र:बिलासपुर अस्पताल में मरीज के तीमारदार ने चिकित्सक से 'दुर्व्यवहार' किया, ओपीडी सेवाएं प्रभावित

बिलासपुर, 25 नवंबर हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में एक मरीज के तीमारदार द्वारा चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के कारण बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सोमवार को सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एक महिला बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में घुस गई और अपनी बेटी की जांच कराने को लेकर वहां तैनात महिला चिकित्सक पर चीखने लगी।

जब चिकित्सक ने पर्चा मांगा तो महिला ने कथित तौर पर उसे धमकाया और उस पर हमला करने की भी कोशिश की।

उन्होंने बताया कि ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्डों द्वारा महिला को रोकने के बाद स्थिति शांत हो गयी।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ए.के. सिंह ने कहा, ‘‘ओपीडी में ईमानदारी से काम कर रही महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। ’’

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चिकित्सक को काम पर वापस आने के लिए राजी करने के बाद ही ओडीपी सेवाएं बहाल हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)