Himachal Pradesh: विवाह समारोह में शराब नहीं परोसने वाले परिवारों को सम्मानित करेगी हमीरपुर की लंबलू पंचायत
Credit -Pixabay

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 6 नवंबर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लंबलू ग्राम पंचायत ने मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए उन परिवारों को सम्मानित करने का फैसला किया है जो विवाह समारोह के दौरान शराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसने से परहेज करेंगे. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने पर मराठा समुदाय बंट सकता था : जरांगे

इस निर्णय की घोषणा ग्राम प्रधान करतार सिंह चौहान ने मंगलवार को पंचायत की बैठक के दौरान की. अपने जन कल्याण कार्यों के लिए प्रसिद्ध इस ग्राम पंचायत ने पहले ही धूम्रपान या शराब का सेवन करने वालों को दंडित करने का निर्णय लिया था. चौहान ने बुधवार को ‘पीटीआई-’ को बताया कि लंबलू ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान किए जा रहे हैं.