नई दिल्ली, छह मई: दोपहिया वाहन की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मजबूत बिक्री के सहारे बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में 885.28 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि 2019-20 की चौथी तिमाही में उसे 613.81 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था और इस तरह उसके शुद्ध मुनाफे में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. हीरो मोटोकॉर्प ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि 31 मार्च 2021 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कामकाज से अर्जित किया गया कुल राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के 6,333.89 करोड़ रुपए की तुलना में 8.689.74 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी ने कहा कि आखिरी तिमाही में उसने कुल 15.68 दोपहिया वाहन बेचे जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में उसने 13.23 लाख वाहन बेचे थे. इस तरह उसकी बिक्री में 18.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | हीरो मोटोकॉर्प ने नयी हार्ले-डेविडसन रेंज की कीमतों की घोषणा की
31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा 2,936.05 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह 3,659.41 करोड़ रुपए था यानी कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी.
वित्तीय वर्ष 2020-21 में कामकाज से अर्जित किया गया कुल राजस्व 30,959.19 करोड़ रुपए रहा जबकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में यह 29,255.32 करोड़ रुपए था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)