ठाणे/पालघर, 20 जून : महाराष्ट्र के ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में रातभर भारी बारिश हुई और अधिकारियों ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए बृहस्पतिवार सुबह पालघर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. यह भी पढ़ें : हैदराबाद से कुआलालंपुर जा रहे विमान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस लौटना पड़ा
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि पालघर में सूर्या नदी में बाढ़ आने के कारण मनोर में एक पुल डूब गया और वाडा एवं मनोर के बीच आवागमन प्रभावित रहा.