Hyderabad: हैदराबाद से कुआलालंपुर जा रहे विमान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस लौटना पड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर(File Image)

हैदराबाद, 20 जून : यहां से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रहे एक विमान ने बुधवार देर रात, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर बाद इंजन में किसी तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट विमान को यहां वापस ले आया. हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान एमएच 199 ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात बारह बज कर 45 मिनट पर उड़ान भरी, लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ देर बाद उसे वापस लौटना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि विमान में 138 यात्री सवार थे. विमान को बुधवार देर रात 12 बज कर 15 मिनट पर रवाना होना था.

सूत्रों ने बताया कि विमान वापस लौटा और सुबह तीन बजकर 21 मिनट पर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा. उन्होंने बताया कि अभी विमान ने दोबारा उड़ान नहीं भरी है. मलेशिया एयरलाइंस ने एक बयान में पुष्टि की कि हैदराबाद से कुआलालंपुर जाने वाले विमान एमएच 199 को 'उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन में तकनीकी समस्या' के कारण हैदराबाद वापस लौटना पड़ा. यह भी पढ़ें : Maharashtra Rain Alert: IMD का येलो अलर्ट, मुंबई, ठाणे, पालघर, समेत महाराष्ट्र के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश

मलेशिया एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''विमान तड़के तीन बजकर 21 मिनट पर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य विमानों के जरिए रवाना किया जाएगा.'' अधिकारी ने बताया कि विमान की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मलेशिया एयरलाइंस के लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में विमान की खिड़की से, इंजन से चिंगारी निकलती हुई नजर आ रही है.