देश की खबरें | दिल कहता है प्रधानमंत्री बहुत जल्द अपना वादा पूरा करेंगे : उमर अब्दुल्ला

सोनमर्ग (जम्मू कश्मीर), 13 जनवरी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “दिल और दिल्ली” के बीच की खाई को पाटने और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा जल्द ही पूरा करेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग (जिसे ‘सोनमर्ग सुरंग’ नाम दिया गया है) का उद्घाटन किए जाने के बाद एक सभा में मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत पिछले साल 20 अक्टूबर को सुरंग स्थल के पास हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को श्रद्धांजलि देकर की।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की सुरक्षा के अलावा शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद को परास्त किया जाएगा।

अब्दुल्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, जब आप तीसरी बार सत्ता में आने के बाद श्रीनगर में एक कार्यक्रम के लिए आए तो लोगों ने आपकी बातों पर विश्वास करना शुरू कर दिया। आपने तीन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात की, जिसमें ‘दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी’ के बीच की खाई को पाटने के आपके प्रयास शामिल हैं, और आपने अपने काम से इसे साबित भी किया है।”

उन्होंने, “यह अलग जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन (दिल्ली से डिजिटल माध्यम से) करने के बाद 15 दिनों के भीतर जम्मू कश्मीर में आपका दूसरा समारोह है।”

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, “आपने चार महीने के भीतर (विधानसभा) चुनाव कराने का भी वादा किया था और आप अपनी बातों पर खरे उतरे। लोगों को मतदान में हिस्सा लेने का मौका मिला और आज मैं मुख्यमंत्री के तौर पर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं।”

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर की यात्रा के दौरान मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया गया अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे, जो केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करना है।”

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण राज्य के दर्जे संबंधी टिप्पणी का वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

लगभग तीन महीने पहले उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है।

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी है। यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी।

समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के लिए श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को कायम रखेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)