कल का मौसम, 25 जनवरी 2025: उत्तर भारत में ठंड और कोहरा, पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ऐसा रहेगा वेदर
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam 25 January 2025: राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे से जूझ रहा है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से तेज धूप देखने को मिली है, जिससे ठंड में कुछ राहत मिली लेकिन कोहरा और सर्द हवाएं एक बार फिर लौट आई हैं. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों पर बना हुआ है. वहीं कश्मीर घाटी में तापमान माइनस में बना हुआ है. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो 25 जनवरी को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे का असर दिखेगा.

कोहरा या बारिश? गणतंत्र दिवस के दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? जानिए IMD का पूर्वानुमान.

दिल्ली-NCR में कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी शनिवार को सुबह और शाम दिल्ली-एनसीआर में मध्यम कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से दिल्ली में ठंड बढ़ने वाली है अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सुबह और रात का मौसम अधिक ठंडा रहने की संभावना है. हालांकि, दोपहर के समय धुप निकलेगी. सर्द हवाओं और कोहरे का प्रभाव लगातार बना रहेगा. बारिश की संभवना नहीं है.

राजस्थान में बढ़ेगी ठिठुरन

राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में दर्ज किया गया. इसके अलावा नागौर में 5.4 डिग्री, सीकर व चूरू में 7.0 डिग्री, संगरिया में 7.3 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री, बीकानेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ेगी. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी एक-दो दिन में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है.

पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड रही. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के फरीदकोट में सबसे अधिक ठंड रही है और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में रात और सुबह के समय कोहरा घना रहेगा.

उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में कोहरे का असर

उत्तर प्रदेश, बिहार, और पूर्वोत्तर राज्यों में 25 जनवरी को घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. असम, मेघालय, त्रिपुरा और ओडिशा में भी अगले दो दिनों तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी और अटल टनल के पास भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. इन इलाकों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन शीतलहर के चलते स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऊना और बिलासपुर के निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है. हिमाचल के सुदूर क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है.

उत्तराखंड में कल का मौसम

उत्तराखंड में हल्की धूप और शुष्क मौसम ने प्रदेशवासियों को ठंड से राहत दी है. 25 जनवरी को भी प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 27 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

कश्मीर में 'चिल्लई-कलां' का असर

कश्मीर घाटी में ठंड अपने चरम पर है. 'चिल्लई-कलां' का दौर, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था, 30 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाती है. गुलमर्ग और आसपास के इलाकों में बर्फबारी जारी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है.