कर्नाटक में हेड कांस्टेबल की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 56 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उनका विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा था.

यह भी पढ़े | कोरोना के केरल में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 127 मरीज पाए गए: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने बताया कि मृतक कलसिपल्या पुलिस थाने से संबद्ध था. कोविड-19 के कारण राज्य में यह दूसरे पुलिसकर्मी की मौत हुई है.

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी.

इससे पहले वी वी पुरम यातायात पुलिस थाने से संबद्ध रहे एक सहायक उप-निरीक्षक की मौत हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वाला कांस्टेबल उन अन्य नौ लोगों में शामिल हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे.

इस बीच यहां विल्सन गार्डन यातायात पुलिस थाने से जुड़े एक एएसआई को भी कथित तौर पर संक्रमित पाया गया है. सूत्रों ने बताया कि एएसआई का अस्पताल में इलाज चल रहा है और थाने को संक्रमण मुक्त किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)