श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम के लिखदी पोरा इलाके से खबर है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस और सेना भी जवाब दे रही है. इसके साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान की जा रही है. क्योंकि खबर है आतंकी घात लगाकर इलाके में छुपे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों और कुलगाम के Likhdi Pora इलाके में एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सेना की तरफ से बदले में जवाब दिया जा रहा है. वहीं ताजा जो जानकारी हैं.उसके अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.
दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके बाद पुलिस और सेना के जवानों को देखने के बाद आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. बदले में उन्हें सरेंडर करने को कहा. लेकिन उन्होंने अपने को सरेंडर किया. बल्कि फायरिंग करने लगे. जिसके बदले में पुलिस और सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते कार्रवाई का जबाव देना शुरू कर दिए. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: ट्रक में सवार होकर श्रीनगर जा रहे आतंकियों ने किया पुलिस पर हमला, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर- सेना का ऑपरेशन जारी
Encounter has started at Likhdi Pora area of Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) June 20, 2020
जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञता आतंकी ढेर:
#UPDATE: One unidentified terrorist killed in the encounter underway at Likhdi Pora area of Kulgam: #JammuAndKashmir Police https://t.co/bnaxaDLL1k
— ANI (@ANI) June 20, 2020
वहीं इसके पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिस मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए थे. इसके साथ ही रातभर चली मुठभेड़ों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या आठ हो गई थी.