Haryana: गुरुग्राम में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

गुरुग्राम, 23 मई: हरियाणा के गुरुग्राम में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने कार्यालय के बाहर खड़ी कार में दिल्ली की एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला (30) ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलवाने में मदद का आश्वासन दिया था. यह भी पढ़ें: UP Shocker: नाबालिग का अपहरण कर, उसके साथ गैंगरेप, आरोप में मैरिज हॉल के मालिक सहित दो लोग गिरफ्तार

पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने का भी दावा किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह इसे इंटरनेट पर प्रसारित कर देगा. उन्होंने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देता था. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले महिला की आरोपी अमित से दोस्ती हुई थी. वह (महिला) लंबे समय से काम की तलाश में थी और अमित ने उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोमवार को डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म), धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक (एसएचओ) राजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले के तथ्यों की पुष्टि करने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)