Haryana Shocker: नूंह में स्कूल शिक्षक ने की आत्महत्या, सहकर्मियों को ठहराया जिम्मेदार
Representational Image | PTI

गुरुग्राम, 4 मई : हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मौके से आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने नोट में नामित आठ शिक्षकों के खिलाफ सदर ताउरू पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के रहने वाले जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के रूप में काम करते थे. यह भी पढ़ें : ओडिशा के कटक में निर्माण स्थल पर हादसे में तीन की मौत, दो घायल

नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जयपाल और उनके कुछ साथियों के बीच स्कूल परिसर में पेड़ों की कटाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.

प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार अपराह्न जयपाल ने स्कूल परिसर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.