Haryana Assembly Elections: जवाहर यादव ने लोगों से बादशाहपुर में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का अनुरोध किया
BJP | Photo- X

गुरुग्राम (हरियाणा), 4 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के एक नेता जवाहर यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद लोगों से पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विशेष कार्य अधिकारी रहे यादव, पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल यादव एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह समेत भाजपा के उन तीन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने बादशाहपुर सीट से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी.

सोशल मीडिया पर मंगलवार रात को एक पोस्ट में यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें सूचित किया कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हरियाणा भाजपा के मुख्य प्रवक्ता यादव ने फेसबुक पर कहा, ‘‘आप सभी ने बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में मेरा भरपूर समर्थन किया, जिसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूंगा.’’ यह भी पढ़ें : Kolkata: नहीं थम रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध, अब फाइव स्टार होटल में महिला से छेड़छाड़

उन्होंने कहा, ‘‘26 अगस्त को पार्टी से मुझे एक संदेश मिला कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. इसलिए मैं अपने सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि भाजपा इस सीट से जिसे भी अपना उम्मीदवार चुनेगी हमें उसकी जीत सुनिश्चित करनी होगी.’’ हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.