गुवाहाटी, नौ दिसंबर गुवाहाटी की कई महिला पत्रकारों ने सोशल मीडिया मंच पर समूहों द्वारा उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल घटिया सामग्री के लिए किए जाने के संबंध में सोमवार को अलग-अलग पुलिस शिकायतें दीं। साइबर अपराध शाखा ने उनके आरोपों के आधार पर एक मामला दर्ज किया।
पीड़ितों में से एक ने कहा, ‘‘हम में से पांच ने आज शिकायत दी। पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) ने हमें आश्वासन दिया है कि अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।’’
शहर में विभिन्न टीवी चैनलों के लिए काम करने वाली पांच पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें ली गईं और उनसे मिलाने का वादा करके कुछ फेसबुक समूहों के सदस्यों को लुभाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि पांच पत्रकारों के अलावा अन्य क्षेत्रों की महिलाएं भी इसी तरह के ऑनलाइन अपराध का शिकार हुई हैं और उन्होंने पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी।
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि वह पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मामले की जांच करने का निर्देश देंगे।
पत्रकारों को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए असम महिला पत्रकार मंच (एडब्ल्यूजेएफ) ने इसे "ऑनलाइन दुर्व्यवहार और महिलाओं के खिलाफ अपराध" बताया और इसकी पूरी जांच किये जाने की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)