गुरुग्राम के स्कूल में रहस्यमय परिस्थितियों में चौथी कक्षा की छात्रा की मौत, पुलिस जांच में जुटी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गुरुग्राम के एक स्कूल में सोमवार को 11-वर्षीय एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना सेक्टर-64 के निजी स्कूल में सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर हुई, जब चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपनी कक्षा की ओर जाते समय अचानक बेहोश हो गई.पुलिस ने बताया कि स्कूल के कर्मचारी उसे पास के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नाम न छापने की शर्त पर, स्कूल के एक स्टाफ सदस्य ने कहा कि लड़की सामान्य लग रही थी और उसने सभी के साथ सुबह प्रार्थना में भी हिस्सा लिया, लेकिन अपनी कक्षा में जाते समय बेहोश हो गई.

पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने परिवार के साथ सेक्टर-65 में एक बहुमंजिला सोसायटी में रहती है.

सेक्टर-65 थाना प्रभारी दीपक कुमार के मुताबिक, छात्रा की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास छात्रा का कोई मेडिकल रिकॉर्ड नहीं है और हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.  यह भी पढ़े: Tamil Nadu: तमिलनाडु में 12वीं की छात्रा की मौत के बाद बवाल, प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)