अहमदाबाद, 18 दिसंबर गुजरात के वड़ोदरा शहर में अंतरधर्म विवाह को लेकर दो समुदायों के सदस्यों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि स्थानीय मुस्लिम युवक और हिन्दू लड़की के विवाह को लेकर बुधवार की रात करेलीबाग थाने के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया।
पुलिस निरीक्षक आर. ए. जडेजा ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति ने अपनी बहन के लापता होने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है। बाद में पता चला कि उसने एक स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति के साथ भाग कर विवाह कर लिया है। उन्होंने मुंबई में अपनी शादी पंजीकृत करायी है और हाल ही में घर लौटे हैं।’’
उन्होंने बताया कि मुंबई से वापसी के बाद युवक और युवती अपने-अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
जडेजा ने कहा, ‘‘बुधवार की रात जब हम उनके बयान ले रहे थे, दोनों समुदायों के सदस्य थाने के बाहर जमा हो गए। युवती के परिवार ने विवाह का विरोध किया और कुछ संगठन उनका साथ दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हम उन्हें समझा कर शांत करने में सफल रहे जिसके बाद वह वापस चले गए।’’
जड़ेजा ने कहा, ‘‘चूंकी युवती ने मुंबई जाकर पहले इस्लाम में धर्मपरिवर्तन किया और उसी के रिवाज से निकाह किया, ऐसे में उनके खिलाफ गुजरात धर्म परिवर्तन विरोध कानून लागू नहीं होता है। इस कानून के तहत धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी से पूर्वानुमति लेने का प्रावधान है। लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा कोई कानून नहीं है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)