बेंगलुरु, 18 मार्च कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की संभावित दूसरी लहर के प्रभाव से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयार है और इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों तथा अधिकारियों को अगले 50 दिन तक ‘मिशन मोड’ में काम करना होगा।
हालिया दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कार्य योजना पर चर्चा करने के लिए, वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्य सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों की बैठक में सुधाकर ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर भी जोर दिया और लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अस्थायी तौर पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यहां एक हजार बिस्तरों वाला एक ‘कोविड केयर’ केंद्र तैयार किया जा रहा है जो सोमवार तक चालू हो जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार सुधाकर ने कहा, “कुछ दिन पहले एक दिन में टीके की लगभग ढाई लाख खुराक दी जा रही थी। प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। यदि हम वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका देते हैं तो दूसरी लहर से मुकाबला किया जा सकता है।”
कर्नाटक में लगातार दूसरे दिन बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के हजार से अधिक मामले सामने आए थे जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9,63,614 हो गए थे।
राज्य में महामारी से अब तक 12,407 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,40,968 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में अभी कोविड-19 के 10,220 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)