अमरावती (आंध्र प्रदेश), 10 अगस्त : गोदावरी नदी एक बार फिर उफान पर है और आंध्र प्रदेश में राजामहेंद्रवरम के पास दावलेश्वरम के सर आर्थर कॉटन बैराज में पानी खतरे के पहले निशान के पार चला गया है. अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हालात पिछले महीने आई बाढ़ के कारण पहले ही खराब है और यहां एक बार फिर भयंकर बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि नदी में पानी का बहाव 10 लाख क्यूसेक के निशान को पार कर गया है.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंधक निदेशक बी. आर. आंबेडकर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गोदावरी में पानी का मौजूदा प्रवाह 10.37 लाख क्यूसेक (प्रति सेकंड घन फुट जल प्रवाह) है. आंबेडकर ने कहा, ‘‘ हमने दावलेश्वरम में पहले स्तर की चेतावनी जारी की है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक के मंत्री ने मुख्यमंत्री बोम्मई को हटाने की अटकलों को खारिज किया, कांग्रेस को दी चुनौती
हमने स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए नदी के किनारे बसे जिलों के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है.’’ उन्होंने बताया कि बचाव अभियानों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के एक-एक दल को अल्लूरी सीताराम राजू जिले में तैयार रखा गया है.