Goa: फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत; मंत्री ने दोषियों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ का भरोसा दिलाया
पकड़ा गया तेंदुआ (Photo Credits ANI)

पणजी, 23 दिसंबर : उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में महादेई वन्यजीव अभयारण्य के बाहरी इलाके में एक तेंदुए की तार के फंदे में फंसने से मौत हो गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मृत तेंदुआ शुक्रवार सुबह कोपोर्डेम गांव के पास मिला और माना जा रहा है कि उसकी मौत बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई.

उन्होंने कहा कि अभयारण्य की सीमा पर तार का फंदा लगाया गया था. अधिकारी के मुताबिक, “नर तेंदुए की तार के फंदे में फंसने के कारण मौत हो गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना किए गए हैं.” यह भी पढ़ें : UP Shocker: कर्ज न चुकाने पर की गर्भवती महिला की पिटाई, चार गिरफ्तार

घटना के बारे में ‘पीटीआई-’ को गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि तेंदुए की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी.