पणजी, 25 नवंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से नयी दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की और उनके नेतृत्व एवं संगठनात्मक कौशल की सराहना की।
सावंत राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने 97 वर्षीय आडवाणी से मुलाकात की।
सावंत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी से नयी दिल्ली में उनके आवास पर मिलना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।’’
सावंत ने कहा, ‘‘आडवाणी जी का असाधारण नेतृत्व और अद्वितीय संगठनात्मक कौशल एक मार्गदर्शक की तरह रहा है, जिसने मेरे जैसे अनगिनत कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक सेवा और हमारे राष्ट्र की बेहतरी के लिए स्वयं को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया है। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और लंबी आयु की कामना करता हूं।’’
दिल्ली दौरे के दौरान सावंत ने केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से भी मुलाकात की।
सावंत ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘चर्चा के दौरान, हमने मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट से संबंधित प्रमुख मामलों पर विचार-विमर्श किया और ऐतिहासिक वाइसरीगल पैलेस के खंडहरों को गोवा सरकार के पुरातत्व विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया।’’
उन्होंने कहा कि इससे ऐतिहासिक रूप से इस महत्वपूर्ण स्थल के संरक्षण में मदद मिलेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)