BPCL Mumbai-Delhi Pipeline: बीपीसीएल मुंबई-दिल्ली पाइपलाइन से डीजल चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

महू (मप्र), 19 जून : मध्य प्रदेश पुलिस ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की मुख्य पाइपलाइन से डीजल चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना पहली बार नौ जून को तब सामने आई जब पाइपलाइन में दबाव कम हो गया था.

बड़गोंडा पुलिस थाने के प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने बताया, "बीपीसीएल के सुपरवाइजर विकास तिवारी ने पुलिस को मनमाड (मुंबई) और बिजासन (दिल्ली) के बीच बिछाई गई उनकी पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना दी थी.’’ यह भी पढ़ें : Mumbai Murder Case: मुंबई में बीच सड़क पर युवक ने युवती की कर दी हत्या, वीडियो आया सामने- VIDEO

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में खंडवा गांव के कान्हा उर्फ डॉन उर्फ जितेंद्र खाती और अकोलिया गांव के अनिल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आठ अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 120 बी और 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है.