जरुरी जानकारी | भारत के साथ एफटीए वार्ता 2025 की शुरुआत में फिर से प्रारंभ होगी: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

लंदन, 22 नवंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने यहां अपने देश की संसद को बताया कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता नए साल की शुरुआत में फिर से प्रारंभ होगी।

इस मुक्त व्यापार समझौते से अनुमानित रूप से 42 अरब पाउंड प्रतिवर्ष के द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

स्टारमर ने बृहस्पतिवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील की अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी। इस बयान के दौरान ही उन्होंने भारत के साथ एफटीए का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी अच्छी चर्चा हुई।

इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में दोनों देशों ने चुनाव के कारण रुकी हुई मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई थी।

स्टारमर ने संसद के सदस्यों से कहा, ‘‘मैंने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छी चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी ब्रिटेन-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी की महत्वाकांक्षा को बढ़ाने पर सहमत हुए, जिसमें सुरक्षा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काम व्यापार और निवेश से शुरू होगा और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम नए साल की शुरुआत में मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं।’’

दोनों देशों में आम चुनाव शुरू होने के कारण 14वें दौर में वार्ता रोक दी गई थी। ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी सरकार के तहत शुरू हुई एफटीए वार्ता को अब लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार आगे बढ़ाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)