लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सपा की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से घबराकर सत्तारूढ़ पार्टी के अनुकूल व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इन व्यवस्थाओं के बावजूद मतदाता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में साइकिल का ही बटन दबाएगा. अखिलेश ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से घबराकर सरकारी पार्टी (BJP) के अनुकूल व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मगर मतदाता साइकिल पहचानता है. वह साइकिल (सपा का चुनाव निशान) का बटन ही दबाएगा." UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी हुए शामिल
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इशारा किस तरफ है और वह किन व्यवस्थाओं की बात कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह बयान चुनाव आयोग के उन आदेशों पर तंज है जिनके तहत कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक प्रदेश में सभी चुनावी रैलियों और यात्राओं पर रोक लगा दी गई है.
अखिलेश ने दावा किया, "जनता समाजवादी पार्टी को भाजपा का विकल्प मानती है. जनता इस बार भाजपा का सफाया करके सपा की सरकार लाएगी."
उन्होंने कहा कि सपा सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और उसने विभिन्न क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता पुराने मुद्दों पर वोट नहीं देगी. यादव ने कहा, ‘‘भाजपा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे जिन किसानों को आतंकवादी कहा था, अब चुनाव में वोट के लिए उनकी पूजा कर रही है. किसान जानता है कि भाजपा धोखा दे रही है.’’ सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा का हर वादा झूठा निकला और उसके विज्ञापन भी झूठे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)