ग्वालियर, 19 जून : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के करहिया गांव में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निरंजन शर्मा ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कुछ लोग राजस्व अधिकारियों के साथ अपने खेत की नाप कर रहे थे और अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई.
उन्होंने बताया कि खुद को बचाने के लिए वे एक पेड़ और झोपड़ी के नीचे छिप गए, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान पप्पू परमार (50), कुक्कू तिवारी (65), हरि सिंह कुशवाह (40) और उदयन सिंह कुशवाह (22) के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Punjab Surprise Inspection: डीआईजी के औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी, डीएसपी ‘सोते’ मिले
अधिकारी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों ने झोपड़ी के नीचे शरण ली, जहां बिजली का प्रभाव तुलनात्मक रूप से कम था. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.